Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry: स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नया ड्रामा और सस्पेंड देखने को मिल रहा है यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में जहां बताया जा रहा है कि अभीरा और अरमान का तलाक हो जाता है और अरमान रूही से शादी करता है वहीं दूसरी तरफ बताया जाएगा की अभिरा पोद्दार हाउस छोड़ेगी और उसके बाद रोहित पोद्दार की शो में फिर से एंट्री होने वाली है इसके बाद सीरियल में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है।
राजन शाही का सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में रोमांटिक सस्पेंड और ड्रामा देखने को मिल रहा है एपिसोड में बताया जा रहा है कि अभीरा अरमान की तलाक हो जाती है और वह एक दूसरे से अलग हो जाते हैं दूसरी तरफ यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में बताया जाने वाला है की दादी सा अरमान और रूही को शादी करने के लिए कहती है लेकिन अरमान रोही से शादी नहीं करना चाहता है।
ना अब वो रूही से प्यार भी नहीं करता है इसके बाद कुछ रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके अंदाजा लगाया जा रहा है की रोहित पोद्दार यानी शिवम खजुरिया की एपिसोड में एक बार फिर वापसी होने वाली है इसको लेकर दादीसा ने बड़ा खुलासा किया है।
रोहित की होगी वापसी दादी सा ने किया कंफर्म
यह रिश्ता क्या कहलाता है में जहां एपिसोड में बताया जाएगा कि अरमान और रूही की शादी के लिए सब घर वाले मान जाते हैं हालांकि अभी परिवार वालों को यह नहीं पता होता है की रूही अरमान पहले से एक दूसरे से प्यार करते हैं बल्कि वह अपने घर की सुख और शांति के लिए इन दोनों को शादी करने के लिए कह देते हैं एपिसोड में आगे बताया जाता है की रूही को पता चल जाता है कि अरमान अब उससे प्यार नहीं करता यह बात सुनकर रूही शॉक हो जाती है।
और रिपोर्ट के अनुसार अब सीरियल में एक और ट्वीट आने वाला है अंदाजा लगाया जा रहा है की रोहित पोद्दार की एंट्री के बाद इस सीरियल में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है बता दे रोहित रूही का पति है और अरमान का भाई, बता दे रिपोर्ट के अनुसार दादी सा रोहित की वापसी को कंफर्म करती हैं और बताती है कि रोहित की एंट्री के बाद सारे परिवार वाले को झटका लगने वाला है और दादी सा भी सदमे में आ जाएगी और अब सीरियल में आगे क्या होता हैं यह देखने में मज़ा आने वाला है।
अभीरा ने बीच में छोड़ा अपना एग्जाम
स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में बताया जाने वाला है कि अरमान गाड़ी चलाता है और उसे सड़क पर एक लड़का कॉलेज के लिए लिफ्ट मांगता है अरमान उस व्यक्ति की मदद करता है और उसे गाड़ी में बैठा कर लिफ्ट दे देता है और कॉलेज छोड़ देता है तभी बातों में अरमान उस लड़के से पूछता है कि तुम इस कॉलेज में एग्जाम दे रहे हो तभी अरमान से वो लड़का हां कहता है तो अरमान उस लड़के को बताता है कि मेरी पत्नी भी इसी कॉलेज में पढ़ती है वही एपिसोड में दूसरी तरफ बताया जाता है।
कि अभीरा कॉलेज में अपने ख्यालों में खोई रहती है और अभीरा को विद्या की बातें याद आती है इसके बाद अभीरा खुद से कहती है के मुझे इन सब बातों के बारे में अभी नहीं सोचना चाहिए और अपने एग्जाम पर ध्यान देना चाहिए हालांकि एपिसोड में आगे बताया जाता है अभीरा को फिर पुरानी बातें याद आती हैं और अभीरा अपने ख्यालों में खो जाती है और इसी वजह से अपनी सीट पर गलत नाम लिख देती है और अभीरा एग्जाम बीच में से छोड़ कर चली जाती है और यह बात अरमान को पता चल जाती है हालांकि अब देखना यह है कि अरमान आगे क्या करता है।
ऐसे ही और भी मनोरंजन से जुडी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Newstimebull.com से जुड़े, धन्यवाद!