Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry: सीरियल में होगी रोहित पोद्दार की एंट्री, इस शख्स ने किया कंफर्म

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry: स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नया ड्रामा और सस्पेंड देखने को मिल रहा है यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में जहां बताया जा रहा है कि अभीरा और अरमान का तलाक हो जाता है और अरमान रूही से शादी करता है वहीं दूसरी तरफ बताया जाएगा की अभिरा पोद्दार हाउस छोड़ेगी और उसके बाद रोहित पोद्दार की शो में फिर से एंट्री होने वाली है इसके बाद सीरियल में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है।

राजन शाही का सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में रोमांटिक सस्पेंड और ड्रामा देखने को मिल रहा है एपिसोड में बताया जा रहा है कि अभीरा अरमान की तलाक हो जाती है और वह एक दूसरे से अलग हो जाते हैं दूसरी तरफ यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में बताया जाने वाला है की दादी सा अरमान और रूही को शादी करने के लिए कहती है लेकिन अरमान रोही से शादी नहीं करना चाहता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry

ना अब वो रूही से प्यार भी नहीं करता है इसके बाद कुछ रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके अंदाजा लगाया जा रहा है की रोहित पोद्दार यानी शिवम खजुरिया की एपिसोड में एक बार फिर वापसी होने वाली है इसको लेकर दादीसा ने बड़ा खुलासा किया है।

रोहित की होगी वापसी दादी सा ने किया कंफर्म

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry

यह रिश्ता क्या कहलाता है में जहां एपिसोड में बताया जाएगा कि अरमान और रूही की शादी के लिए सब घर वाले मान जाते हैं हालांकि अभी परिवार वालों को यह नहीं पता होता है की रूही अरमान पहले से एक दूसरे से प्यार करते हैं बल्कि वह अपने घर की सुख और शांति के लिए इन दोनों को शादी करने के लिए कह देते हैं एपिसोड में आगे बताया जाता है की रूही को पता चल जाता है कि अरमान अब उससे प्यार नहीं करता यह बात सुनकर रूही शॉक हो जाती है।

और रिपोर्ट के अनुसार अब सीरियल में एक और ट्वीट आने वाला है अंदाजा लगाया जा रहा है की रोहित पोद्दार की एंट्री के बाद इस सीरियल में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है बता दे रोहित रूही का पति है और अरमान का भाई, बता दे रिपोर्ट के अनुसार दादी सा रोहित की वापसी को कंफर्म करती हैं और बताती है कि रोहित की एंट्री के बाद सारे परिवार वाले को झटका लगने वाला है और दादी सा भी सदमे में आ जाएगी और अब सीरियल में आगे क्या होता हैं यह देखने में मज़ा आने वाला है।

अभीरा ने बीच में छोड़ा अपना एग्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Re Entry

स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में बताया जाने वाला है कि अरमान गाड़ी चलाता है और उसे सड़क पर एक लड़का कॉलेज के लिए लिफ्ट मांगता है अरमान उस व्यक्ति की मदद करता है और उसे गाड़ी में बैठा कर लिफ्ट दे देता है और कॉलेज छोड़ देता है तभी बातों में अरमान उस लड़के से पूछता है कि तुम इस कॉलेज में एग्जाम दे रहे हो तभी अरमान से वो लड़का हां कहता है तो अरमान उस लड़के को बताता है कि मेरी पत्नी भी इसी कॉलेज में पढ़ती है वही एपिसोड में दूसरी तरफ बताया जाता है।

कि अभीरा कॉलेज में अपने ख्यालों में खोई रहती है और अभीरा को विद्या की बातें याद आती है इसके बाद अभीरा खुद से कहती है के मुझे इन सब बातों के बारे में अभी नहीं सोचना चाहिए और अपने एग्जाम पर ध्यान देना चाहिए हालांकि एपिसोड में आगे बताया जाता है अभीरा को फिर पुरानी बातें याद आती हैं और अभीरा अपने ख्यालों में खो जाती है और इसी वजह से अपनी सीट पर गलत नाम लिख देती है और अभीरा एग्जाम बीच में से छोड़ कर चली जाती है और यह बात अरमान को पता चल जाती है हालांकि अब देखना यह है कि अरमान आगे क्या करता है।

ऐसे ही और भी मनोरंजन से जुडी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Newstimebull.com से जुड़े, धन्यवाद!

Leave a Comment