भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज के समय में यूजर का पसंदीदा सीरियल में से एक है

गुम है किसी के प्यार में के पहले सीजन में सई और विराट की केमिस्ट्री यूजर को पसंद आई थी

और लीप के बाद ईशान और सवी की केमिस्ट्री यूजर को पसंद आ रही है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवी यानी भाविका शर्मा ही रहेगी

और सीरियल के लीड एक्टर शक्ति अरोड़ा यानी ईशान को शो से बाहर कर दिया जाएगा

अगर ईशान को रिप्लेस किया जाएगा तो उनके बदले यह रिश्ता क्या कहलाता है के अभिमन्यु नजर आने वाले हैं

हालांकि अभी मेकर और एक्टर की तरफ से इसको लेकर कंफर्म न्यूज़ सामने नहीं आई है और ना ही इस बात की पुष्टि की गई है

और अगर बात करें अभिमन्यु की तो अभिमन्यु यह रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ के साथ नजर आ चुके हैं

और 4 लीप के बाद इनको रिप्लेस करके न्यू स्टार कास्ट को ऐड किया गया था

हालांकि फैंस बेसब्री से हर्षद अरोड़ा के टीवी वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं