Maruti Suzuki 800: धांसू इंजन के साथ इस कार को सिर्फ 55,000 में बनाए अपना

Maruti Suzuki 800 यदि आप बहुत ही कम प्राइस में एक सस्ती बजट फ्रेंडली और कंफर्टेबल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप के लिए सेकंड हैंड मार्केट बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है आप सेकंड हैंड मार्केट में से सिर्फ 55,000 रुपए में मारुति सुजुकी अल्टो को आसानी से खरीद सकते हैं आगे हम आपको इस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Maruti Suzuki 800 Engine

मारुति सुजुकी अल्टो 800 की दमदार कार में आपको 796 सीसी का इंजन मिलता है मारुति सुजुकी अल्टो 800 का डिजाइन का भी अट्रैक्टिव बनाया गया है मारुति सुजुकी अल्टो 800 का इंजन 35.5 मैक्सिमम पावर के साथ @ 5,000 (PS@rpm) जनरेट करता है और साथ ही 5.7 टॉर्क के साथ @ 2,500 (kgm@rpm) की टॉर्क जनरेट होती है मारुति सुजुकी अल्टो की कार में 19 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है यह 5 सीटर वाली बेहतरीन कार हैं मारुति सुजुकी अल्टो 800 में मैन्युअल ट्रांस्मिशन देखने को मिलता है और इस शानदार कार में 4 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जाते हैं।

इसके अलावा मारुति सुजुकी अल्टो 800 की कार में 14 kmpl से 16.1 kmpl की माइलेज मिलती है यह कार पेट्रोल और एलपीजी दोनों ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है मारुति सुजुकी में एयर कंडीशन व्हील कवर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Maruti Suzuki 800 Price

यदि आप मारुति सुजुकी अल्टो की कार को अच्छी कंडीशन में खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 2000 मॉडल को आप 55,000 रुपय में अच्छी कंडीशन के साथ खरीद सकते हैं बता दे यह दमदार कार 50,000 KM तक चला हुआ है।

Maruti Suzuki 800 EMI

अगर दमदार मारुति अल्टो 800 की कार को शोरूम से एमी पर खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की कार का प्राइस 5,24,458 है यह प्राइज ऑन रोड न्यू दिल्ली का है और अगर आप इसे एमी पर लेंगे तो इसके लिए आपको 52,000 पर डाउन पेमेंट करना होगा साथ ही 4 साल के लिए 9.8% का ब्याज के साथ हर महीने 11,937 रुपए की ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इस कार को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी अल्टो 800 कार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन माइलेज देती है जिस वजह से यह कार आज भी लोगों के दिलों के लिए राज करती है मारुति सुजुकी अल्टो 800 कार PMV EaS E, Maruti Celerio, Maruti Alto K10, Bajaj Qute (RE60) के जैसी कारो का जमकर मुकाबला करते हुए नजर आती है।

ऐसे ही और भी ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Newstimebull.com से जुड़े, धन्यवाद!

Leave a Comment