yrkkh Abhira Fake Pregnancy Report: अभिरा को बर्बाद करने के लिए इस यक्ती ने बनाया प्लेन बनाई अभिरा की फेक प्रेगनेंसी रिपोर्ट

yrkkh Abhira Fake Pregnancy Report स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा के खिलाफ खतरनाक षड्यंत्र रचा जाने वाला है जिसमें अभिरा की प्रेगनेंसी रिपोर्ट झूठी बनने वाली है और यह प्रेगनेंसी रिपोर्ट अभिरा के घर में आ जाएगी यह खबर जानकारी अरमान परेशान हो जाता है सब घर वाले अभिरा के खिलाफ हो जाते हैं और मनीष अभिरा को अपने घर ले जाता है अभिरा की प्रेगनेंसी की खबर सबको पता चलते हुए संजय और दादी सा भड़क जाते हैं और अभिरा को घर से बाहर निकालने की धमकी देते हैं।

स्टार प्लस के पॉपुलर रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टार यह रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त विवाद देखने को मिलना है जिससे यूजर काफी खुश हो रहे हैं सीरियल में फिलहाल अभिरा और अरमान की शादी के एपिसोड बताया जा रहा है जिसमें फिलहाल अभिरा के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा है बता दे महेंदी फंक्शन में भारी ड्रामा होने देखने को मिलने वाला है लेकिन अभिरा और अरमान की शादी होने वाली है लेकिन रूही नहीं चाहती कि अरमान अभिरा से शादी करके उससे दूर हो जाए और रूही अपने प्यार को खोना नहीं चाहती इसलिए वह बड़ा प्लेन बनाने वाली है शुरुआत में दादी सा और विद्या के रिश्ते के लिए नहीं मानती लेकिन सबक सामना करने के बाद यह लोग उनके रिश्ते के लिए मान जाते हैं लेकिन अब अभिरा की जिंदगी में एक और बड़ी मुश्किल आते हुए नजर आने वाली है।

yrkkh Abhira Fake Pregnancy Report

आज हमने यह रिश्ता कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखा अरमान रूही से एक मंदिर में मिलने के लिए कहता है रूही अभिरा की मेडिकल रिपोर्ट अरमान को सौंप देती है जिसमें लिखा होता है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती यह सब जानकर अरमान घबरा जाता है और अरमान यह खबर सुनकर पूरी तरह टूट जाता है फिर अरमान काफी सोचने के बाद कहता है कि यह खबर झूठी है और रुही पर झूठी रिपोर्ट बनवाने का आरोप लगने लगता है एपिसोड में आगे बताया जाता है इसे जाने के बाद अरमान टूट जाता है और रूही से अभिरा को सच्चाई ना बताने के लिए रिक्वेस्ट करता है लेकिन आने वाले एपिसोड में बताए जाने वाला है विद्या को अभिरा की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पता चल जाता है और विद्या मेहंदी फंक्शन के दौरान अभिरा के हथेली पर अरमान का नाम ना लिखने के लिए कहती और वह कहती है कि वह नहीं चाहती कि अरमान उससे शादी कर करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर ले।

मेडिकल रिपोर्ट दिखकर विद्या के उड़े होश

यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बताया जाता है की अभिरा के मेडिकल रिपोर्ट जाने के बाद विद्या हैरान हो जाती है कावेरी और संजय में पढ़ते हैं और अभिरा को बुरा भला कहने लगते हैं वह अभिरा और अरमान का रिश्ता तोड़ने के लिए कहते हैं मनीष अभिरा की मदद के लिए आगे बढ़ता है वह कहता है मैं अपनी बेटी को लेकर वापस जा रहा हूं रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है कि सबको पता चल जाता है कि यह मेडिकल रिपोर्ट फर्जी है और इन सब के पीछे रूही का हाथ होने वाला है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai रूही की चाल को बे नकाब करके अभिरा अरमान होंगे एक, रूही की चाल पड़ जाएगी फीकी

किस का होगा मेडिकल रिपोर्ट के पीछे हाथ

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है रूही मेडिकल रिपोर्ट बदलने वाली होती है तभी अभिरा को पोद्दार हाउस से बाहर निकाल दिया जाएगा इसका मास्टरमाइंड बंसल हो सकता है और साथ ही संजय दादी सा अभिरा को बर्बाद करने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन एक इंटरव्यू में मनीष गोयनका ने कंफर्म किया है कि अभिरा की प्रेगनेंसी की रिपोर्ट फेक होने वाली है और इसके पीछे कौन है यह जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसलिए आप हमारे इस ब्लॉक को फॉलो कर ले जिससे आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

Leave a Comment