Yeh Rishta Kya Kehlata Hai भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाने वाला है जहां अभिरा अरमान की जल्दी शादी होने वाली है लेकिन एपिसोड में बताया जाता है अभिरा संगीत के दौरान बेहोश हो जाते हैं तो डॉक्टर घर वालों को बताते हैं कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती यह बात जानकारी दादी सा विद्या अरमान को अभिरा से शादी करने से मना कर देती हैं बता दे यह प्रेगनेंसी रिपोर्ट रूही की तरफ से विद्या बनाई गई है क्योंकि वह नहीं चाहती अरमान अभिरा से शादी कर ले और अभिरा अरमान को उससे छीन ले लेकिन एपिसोड में आगे दिखाई जाने वाला है रूही की सारी चाल को बे नकाब करके अभिरा अरमान शादी कर लेंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
स्टार प्लस के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा अरमान की शादी का एपिसोड दिखाए जा रहा है जिसमें एक ही बाद एक ना एक कहीं रुकावट आती हुई नजर आ रही है कभी दादी सा कभी रूही कभी संजय अभिरा के लिए बड़ी मुसीबत खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं एक बार फिर रूही ने अभिरा को लेकर बड़ी चाल चल रही है इस बार रूही अभिरा की प्रेगनेंसी रिपोर्ट झूठी बना दी है जिसे यह साबित हो गया है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती सीरियल में बताया जाता है अभिरा फैशन के दौरान बेहोश हो जाती है तभी घर वाले और अभिरा और अरमान पता चलता है कि अभिरा कभी माँ नहीं बन सकती यह बात सुनकर अभिरा और अरमान के होश उड़ जाते हैं और उधर परिवार भी काफी सॉफ्ट होते हुए नजर आएगा जिसके बाद भी दादी सा अभिरा का साथ नहीं देंगे और अचानक से उनके रिश्ते के खिलाफ होते हुए नजर आने वाली है।
अब क्या आगे करेगी अभिरा
यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बताए जाने वाला है कि अभिरा इस रिपोर्ट पर यकीन नहीं करती और वह डॉक्टर से सच पता लगाने की कोशिश करती है लेकिन वह सच ना जानते हुए अभिरा का दिल टूट जाता है दूसरी तरफ बताया जाता है अभिरा दूसरे डॉक्टर को दिखाने का फैसला करती है और यह बात अभिरा किसी घर वाले को ना बताकर करती हुई नज़र आएगी और वह सारे मेडिकल टेस्ट करवा लेगी।
क्या रिपोर्ट के बाद अभिरा छोड़ देगी अरमान को
स्टार प्लस के मोस्ट प्रॉपुलर शो में बताए जाने वाला है अभिरा की रिपोर्ट सामने आने के बाद सारे परिवार वाले अभिरा के खिलाफ होने है लेकिन तब सिर्फ मनीषा ही होता है जो अभिरा के लिए स्टैंड लेते हुए नजर आता है वह अभिरा मन बना लिया है कि हमें इस बार अभिरा का पूरा साथ देगा बता दे प्रेगनेंसी रिपोर्ट सामने आने के बाद अभिरा अरमान से शादी तोड़ देगी अभिरा अरमान से शादी इसलिए तोड़ देती है क्योंकि अभिरा आपको पता है की अरमान को बच्चे बहुत पसंद है वो अरमान की खुशी के लिए शादी तौर देगी अब देखना यह है क्या अभिरा अरमान की शादी हो पाती है? क्या रूही का सच सबके सामने आएगा? सारे इंपॉर्टेंट जुड़े अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉक को फॉलो जरूर कर ले।